जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-रविवार लगभग 2 बजे डीआरजी और कटेकल्याण एरिया कमेटी के लगभग 25 की संख्या में नक्सली और डीआरजी के जवानों के बीच मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नक्सली वेट्टी हूंगा मारा गया ।

सर्चिंग पार्टी ने घटनास्थल से 2 किलो का आईडी,एक नग एमएम पिस्टल, एक भरमार,2 नग पिट्ठु, नक्सली साहित्य, दवाएं, फटाकेसहित दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किए हैं ।जवानों ने दावा किया है कि और भी नक्सली मारे गए है और घायल है ।कोरोनाकाल में जन जीवन प्रभावित हैं तो लगातार इस प्रकार के मुठभेड़ भी हो रहें हैं।

अनेक चुनौतियों के बीच जवानों ने बीहड़ इलाकों में यह सफल आपरेशन किया है इससे सुरक्षाबलों का उत्साह बढ़ेगा ।