जिया न्यूज़:-गीदम/दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-प्रशासन ने 19 अक्टूबर के लिए किसी भी जुलूस, सभा या अन्य कोई भी सार्वजनिक कार्य के लिए हिदायत दे रखी थी लेकिन फिर भी प्रोटोकाल और प्रशासनिक आदेश की धज्जियां उड़ाने की खबरें बचेली और गीदम से आ रही है ।

विहिप/बजरंगदल ने प्रशासन की नाकामी बताकर कड़ा एतराज किया है ।जिले में सौहार्द,शांति बनाए रखने प्रशासन को तालमेल से काम करना होता है लेकिन जुलूस पर कार्यवाही की बजाय तमाशबीन बन गया प्रशासन ।