जिया न्यूज:-गीदम /दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-कन्या पोटाकेबिन हाईस्कूल मोखपाल में पदस्थ प्रधानपाठक मोतीराम नाग के आकस्मिक निधन की सूचना प्राप्त होने पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी कटेकल्याण राम मिलन रावटे को निर्देशित कर शोक संतप्त परिवार से मिलकर स्वर्गीय मोतीराम नाग की पत्नी को ₹50000 की अग्रेशिया राशि प्रदान की। गौरतलब है कि स्वर्गीय मोतीराम नाग कन्या पोटा केबिन हाई स्कूल मोखपाल में प्राचार्य का दायित्व निभा रहे थे।