जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर। महारानी अस्पताल में 2056 स्थायी पद के लिए सीएमओ कार्यालय की ओर से विज्ञापन जारी किया गया, जिसमे प्रति माह 19364 रुपये देने की बात कही गई, विज्ञापन के जारी होने के बाद सीएमओ ने एक पत्र जारी करते हुए इसे पूर्ण रूप से फर्जी बताते हुए ऐसी कोई भी भर्ती नही होने की बात भी कही।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ डी राजन ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर जिला बस्तर के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए स्टोर कीपर के पद पर प्रतिमाह वेतन 19364 के स्थायी पद पर 2056 तक के लिए नियुक्ति दिया गया है, जो की पूर्ण रूप से गलत (फर्जी) है। इस तरह के दिल्ली पत्र द्वारा भ्रामिकता फैलाने की कोशिश की जा रही है, जो की एक दण्डनीय अपराध है। इस जारी पत्र को सोशल मिडिया वायरल खबर का खण्डन करने की बात कही गई है।