जिया न्यूज:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,

कोण्डागाँव:-भारत सरकार के नारियल विकास मण्डल विभाग के कोण्डागाँव स्थित प्रक्षेत्र द्वारा स्थानीय मत्स्य पालन प्रक्षेत्र में किसानों की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला सह संगोष्ठी आयोजित की गई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवचंद मातलाम(जिला पंचायत अध्यक्ष) ने अपने उदबोधन मे कहा पुरे विश्व में केवल किसान ही हैं जिनके कन्धों पर विश्व की अर्थव्यवस्था टिकी हुई है,शासन की मंशा है कि हमारे देश का किसान आगे बढ़े परन्तु हमारे किसान भाई ही हैं जो आज पर्यावरण को असंतुलित कर रहे हैं जो वनाधिकार पट्टे की भूमि के लालच में आ कर हरे-भरे वनों की अन्धाधुन्ध कटाई करते जा रहे हैं जिसे रोकना अति आवश्यक है।
आज किसानों को फसल चक्र को अपना चाहिए ताकि भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहे,अन्यथा आने वाले अधिकतम बीस से तीस वर्षों में पुरे खेत मरूभूमि में बदल जायेंगे.हमें अपने खेतों की मेड़ों पर विभिन्न पलदार वृक्षों का रोपण करना चाहिए।
कार्यक्रम केअतिथियों में कृषि विभाग के उग्रेश देवांगन, किसान विकास केन्द्र के ओमप्रकाश,उद्यानिकी विभाग के प्रक्षेत्र अधिकारी लोकेश्वर धुर्व व मत्स्य विभाग के योगेश देवांगन आदि ने किसनों को आधुनिक कृषि के साथ ही पारंपारिक खेती का भी अनुसरण करना चाहिए।
इस कार्यशाला में कार्यक्रम का संचालन नारियल विकास मंण्डल के हेमन्त नेताम द्वारा किया गया साध ही आई.सी कटियार, एन.एस.मुत्तु,अनिल कुमार सिग, व युवराज यादव का मुख्य योगदान रहा।