पीपल केयर जनसेवा समिति द्वारा 100 नग राशन किट तैयार जरूरत मंद लोगो को बांटा गया
बेजुबान जानवरों के लिये भी की गयी भोजन की व्यवस्था


आरती सिंग:-गीदम,
गीदम:-पीपल केयर जनसेवा समिति द्वारा 100 नग राशन किट तैयार जरूरत मंद लोगो को बांटा गया। क्षेत्र के बारसूर अंचल के सदस्यों से सूचना मिली थी कि आसपास के इलाके में कई ऐसे परिवार है जिनके पास न तो राशन कार्ड है ओर न ही पैसे है। समिति द्वारा ऐसे लोगो की सहायता के लिये राशन किट तैयार कर बारसूर के युवाओं के द्वारा बताये गये जरुरतमंद लोगो को प्रदान किया। साथ ही समिति को इस दौरान पता चला कि अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्रो जैसे हितमेटा मे भी कई मजदूर फंसे हुये है। जिन्हें भी समिति द्वारा बारसूर के युवाओं की मदद से राशन पहुचाया गया।इस दौरान गीदम बारसूर मार्ग मे पुरनतराई श्रीराम मंदिर के पास वानरों के लिये भी पीपल केयर जनसेवा समिति द्वारा भोजन की व्यवस्था की गयी।