जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना, कैम्पो एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू अर्थात घर वापस आइये अभियान चलाया जा रहा है।

एवं पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वजीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील की जा रही है। इस अपील से प्रभावित होकर जनमिलिशिया सदस्य हूंगा कड़ामी उम्र 30 वर्ष, जनमिलिशिया सदस्य सुकलु कुंजामी उम्र 35 वर्ष और संघम सदस्य गुंडरु कुंजाम उम्र 37 वर्ष सभी निवासी किरंदुल ने भी नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर किरन्दुल थाने में आत्मसमर्पण किया है। शासन की पुनर्वास नीति के तहत मुख्यधारा में शामिल होने पर शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण पश्चात समाज की मुख्यधारा में शामिल होने पर आत्मसमर्पित माओवादियों को दस दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि स्वरूप दिया गया। विगत सात माह में लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर 74 इनामी माओवादी सहित 297 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। ये सभी माओवादी पुलिस विरोधी विभिन्न नक्सल गतिविधियों में शामिल रहे हैं।