November 30, 2023
Uncategorized

महिला सरपंच हारम और जनपद अध्यक्ष का अपमान,मचा बवाल
गूंजे भूपेश सरकार के मुर्दाबाद के नारे

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

दंतेवाड़ा-महिला सरपंच हारम प्रमिला सुराना और जनपद अध्यक्ष अन्ति वेक ने नवा गारमेंट फैक्टरी में अपमान होने के बाद जिला कलेक्टर ,अनुविभागीय अधिकारी सहित पूरे प्रशासनिक अमले पर जमकर बरसी ।महिला नेता द्वय के तेवर से फैक्ट्री में सन्नाटा पसर गया ।मीडिया को आपबीती अपमान बखान करते उन्होंने कहा कि उनके ही पंचायत में उनका भारी अपमान हुआ है ।

इस अपमान का बदला लेने महिलाओं ने जमकर हंगामा किया ।माहौल खराब के बीच पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना ने भी उपस्थित अधिकारियों को और कांग्रेस सरकार को जमकर फटकारा ।गरीबी उन्मूलन के इस कार्यक्रम में बाहर से महिलाओं को लाया गया था और स्थानीय लोगों की उपेक्षा की गई ।ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारित कर इस फैक्टरी को बंद करने की चेतावनी दी ।महिला सरपंच ने मीडिया को बताया कि उन्हें निमंत्रण भी नहीं दिया गया ।कैसी मानसिकता वाली सरकार है जिस ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हो और उनका इस कदर अपमान किया गया ।श्रीमती सुराना ने ,बताया कि भूपेश बघेल को दिखाने के लिए लाइवलीहुड की महिलाओं को लाया गया और स्थानीय गरीब महिलाएं यहां नहीं थी ।बहरहाल, जिला कलेक्टर ने उपस्थित महिलाओ को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाओं का तेवर नहीं बदला ।

Related posts

घरों में कैद हुए लोग,शहर में छाई वीरानी, मैदान में डटे हैं पुलिस कर्मी

jia

Chhttisgarh

jia

विधायक सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारियों ने मनाया श्रमिक दिवस
मंडावी ने श्रमवीरों के सम्मान में श्रमिकों के संग सामूहिक रुप से बोरे बासी का आनंद उठाया

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!