जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-जगदलपु-सुकमा मार्ग के जीरमघाट राष्ट्रीय मार्ग पर ही जंगल में भीषण आग सभी को दिख रहा है सिवाय वन विभाग को ।जंगल को आग से बचाने का नारा केवल कागजों में बुलंद करने वाला यह विभाग नदारद है यूं तो विभाग के भ्रटाचार चरम पर होने के समाचार बिल्कुल सामान्य बात हो गई है

लेकिन जिस कार्य के लिये सरकार के इन नुमाइंदों को जनता के टैक्स से वेतन मिलता है उसका खुला मज़ाक इस प्रकार के वाकये से सिद्ध होता है ।सड़क के किनारे से कई एकड़ वन भूमि पर लगी इस आग से करोड़ो का नुकसान होगा इसके बाद जांच समिति बनेगी और मामला ठाक के तीन पात वाला होगा ।

बताना जरूरी होगा अभी गर्मी की केवल शुरुवात है औऱ विभाग की तैयारी दिखने लगी है ।इसी तरह के वाकये सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में भी होते हैं ।वन विभाग की लापरवाही हास्यास्पद है ।उम्मीद है समाचार के माध्यम से ही सही विभाग फौरन कार्यवाही कर अपनी प्रतिष्ठा थोड़ी बचाने में फुर्ती दिखायेगा ।