जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-कोतवाली थाना क्षेत्र के कालीपुर अटल आवास में रहने वाले माँ बेटे में हुए विवाद के बाद बेटे ने गुस्से में आकर अपने हाथ को ब्लेड से काट दिया, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दिया गया, जहां घायल को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया,
मामले के बारें में जानकारी देते हुए डायल 112 ने बताया कि कालीपुर अटल आवास पहुंचकर अंजलि से मिले, जहां अंजलि ने पुलिस को बताया कि मां लक्ष्मीनाग 50 वर्ष और भाई सुभाष नाग 21वर्ष के बीच में घरेलू बातों को लेकर वाद विवाद हो गया, भाई ने गुस्से में आकर अपने बाएं हाथ को ब्लेड से काट लिया, जिससे बहुत ज्यादा खून निकलने की बात बताई, पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित सुभाष नाग को व उसके परिजन को डायल 112 वाहन में बैठाकर महारानी हॉस्पिटल ले जाकर डॉक्टर को दिखाएं और पीड़ित को भर्ती कराए,