जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-छत्तीसगढ़ ब्युटी क्विन एंड टैलेंट अर्वाड शो में बचेली की सुनैना भारती एंड सुनैना मेकओवर जो अपनी मॉडल मृनाल धनकर एवं वालीवुड के बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट साहिल सेख साथ मे रेमवाल्क किया एवं अपनी कला का प्रदर्शन रेम्प में बिखेरा जिस्से प्रसन्न होकर फिल्म एक्ट्रेस जरिन रवान और अभिनेता आफताब शिवदासानी द्वारा सुनैना भारती को अवार्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया ब्युटी पार्लर के इस प्रतिस्पर्धा में बेस्ट मेकअप एवं आर्टिस्ट और लम्बे समय से मेकअप और पार्लर लाईन से जुड़े रहने एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए ये सम्मान दिया गया है
यह कार्यक्रम रायपुर के होटल विंगटन कोर्ट में 20अक्टूबर को आयोजित किया गया था कार्यक्रम को ममता शर्मा एवं अभिलाषा राठौर द्वारा ऑर्गनाइज करवाया गया था कार्यक्रम का शुभारंभ रायपुर मेयर एजाज ढेबर द्वारा किया गया था ।