जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-कोविड को देखते हुए इस वर्ष भी मार्च पास्ट का आयोजन नही किया जाएगा, वही गणतंत्र दिवस पर्व को देखते हुए सोमवार को लालबाग मैदान में होने वाले सम्मान गार्ड का फाइनल रिहर्सल किया गया, जिसमे बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी, बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा शामिल हुए, वही फाइनल रिहर्सल में ध्वजारोहण अपर कलेक्टर अरविंद एक्का ने ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली,
गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने बताया कि कोविड को देखते हुए इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के मौके पर लालबाग मैदान में मार्च पास्ट नही होगा, जबकि गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करने के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल बस्तर पहुँच ध्वजारोहण करेंगे,
विगत वर्ष भी कोरोना को देखते हुए गणतंत्र दिवस के मौके को किसी भी तहत के कोई आयोजन नही किया जाएगा, इस वर्ष भी ना तो परेड होगा और ना ही किसी प्रकार से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, वही इस वर्ष भी सम्मान गार्ड का आयोजन किया जा रहा है, इस वर्ष अब तक 9 प्लाटून ने गणतंत्र दिवस के मौके पर हिस्सा लिया है, जिसमे सभी शस्त्रधारी शामिल होंगे, इसके अलावा बैंड की धुन पर राष्टगान बजाया गया, जिसमें आने वाले सभी अतिथिगण ध्वज को सलामी देगे, इस बार भी पूरा कार्यक्रम 30 मिनट का बताया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर प्रदेश की जनता को संदेश देगे, इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार व शहीदों के परिवार को कोरोना को देखते हुए लालबाग मैदान में नही बुलाया गया है, सीएम के ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के घर जाकर उनका सम्मान किया जाएगा, साथ ही उनकी परेशानी को भी पूछा जाएगा,वही कोरोना को देखते हुए मास्क अनिवार्य , सेनेटाइजर का उपयोग, सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाएगा,