जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/बचेली,
श्याम शाक्यवार एनएमडीसी बचेली परियोजना का कर्मचारी
दंतेवाड़ा:-फेसबुक पर हिन्दू धर्म विरोधी पोस्ट शेयर किये जाने के विरुद्ध सर्व हिन्दू समाज द्वारा बचेली थाना प्रभारी को सूचित करते हुए शिकायत दर्ज करवाया गया। बचेली निवासी श्याम शाक्यवार नामक व्यक्ति जो एनएमडीसी बचेली परियोजना का कर्मचारी है। उनके द्वारा लगातार हिन्दू भावनाओ को आहात करने वाले पोस्ट्स सोशल मीडिया में शेयर किये जाते रहे है। पूर्व में भी होली के त्यौहार को लेकर आरोपी के द्वारा पोस्ट किये गए थे और शिकायत के बाद श्याम शाक्यवार ने माफ़ी भी मांगी थी। इसके पश्चात अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हुए कुम्भ मेले को लेकर अपमानजनक पोस्ट दोबारा श्याम शाक्यवार द्वारा फेसबुक पर डाला गया।

जिसके विरुद्ध आज बचेली थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया। एफआईआर दर्ज करवाने राष्ट्रिय बजरंग दल के जिला संयोजक ओम सोनी भी सर्व हिन्दू समाज के युवाओ के समर्थन में बचेली पहुंचे और थाना प्रभारी बचेली से आग्रह किया की इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। नहीं तो हम सड़को पर उतर आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राहुल असरानी ने भी युवाओ के साथ बचेली थाने पहुंचकर श्याम शाक्यवार पर कार्यवाही हेतु एफआईआर दर्ज करवाया और कहा की कुम्भ हिन्दू आस्था का केंद्र है और इससे हमारी धार्मिक भावनाये आहात हुई है। पूर्व में भी आरोपी द्वारा माफ़ी मांगे जाने के पश्चात भी ऐसा कृत्य किया जा रहा है। तथा जो कोई भी किसी धार्मिक भावनाओ को चोट पहुंचने हेतु आपत्तिजनक प्रतिक्रिया वाले पोस्ट डालता या शेयर करता है। उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला संयोजक ओम सोनी , पवन माहेश्वरी ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राहुल असरानी , आरत मोहंती ,वीरेश मिश्रा , राजेंद्र स्वाई ,सुधीर नाग , संतोष राव , शिवेंद्र पटेल , कुंदन शर्मा , विष्णु शिवहरे , हिमांशु परघनिया इत्यादि मौजूद रहे।इस दौरान कोविड नियमो को ध्यान में रखकर मास्क लगाकर, सोशल डिस्टैन्सिंग को मेटन किया गया।