जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा/गीदम,
पालीटेक्निक कालेज जावंगा के शिक्षक अजय जैन एवं आशीष तिवारी के सूझ बुझ एवं साहस के द्वारा आग पर पाया गया काबु
शिक्षकों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
गीदम:-01 मई की संध्या लगभग 5 बजे के आसपास आर.एम.एस.ए. 100 सीटर बालिका छात्रावास, एजुकेशन सीटी जावंगा गीदम में बहुत भीषण आगजनी की घटना हुई। जिसे पालीटेक्निक कालेज जावंगा के शिक्षक अजय जैन एवं आशीष तिवारी के सूझ बुझ एवं साहस के द्वारा आग पर काबु कर लिया गया। आग बहुत भयानक रूप ग्रहण करती उससे पहले उपरोक्त शिक्षको द्वारा बिल्डिंग के ऊपर वहाँ का दरवाज़ा तोड़ कर (ताले की चाबी उपलब्ध नहीं होने के कारण ) ऊपर लगी पानी की टंकी से पानी का छिड़काव किया गया जिससे आग पर काबु पाने में सफलता मिली। बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण वहां बच्चे नहीं थे। लेकिन अगर बच्चे वहाँ होते और आगजनी होती तो बहुत ही विकट स्थिति निर्मित हो सकती थी और बच्चों के साथ अनहोनी होने की पूरी संभावना बनती। अजय जैन जो कि पालीटेक्निक कालेज जावंगा में इलेक्ट्रिकल विषय के शिक्षक है उन्होंने बताया कि छात्रावास के बाजू में लगे ट्रांसफार्मर में लगे लाइटनींग अरेस्टर में शॉर्ट सर्किट होने की वज़ह से चिंगारी निकलने के वज़ह से लगी। जो शीघ्र ही भयावह रूप लेकर छात्रावास बिल्डिंग तक पहुंचने ही वाली थी। कि उपरोक्त शिक्षकों द्वारा अपने सूझ बुझ से उस पर काबु पाया गया l और एक बहुत बड़ा हादसा टल गया।