जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-शहर के पथरागुड़ा भंगाराम चौक के पास बने बस्तर क्लब के पास सोमवार की सुबह एक मारुति वैन में आग लग गई, घटना की जानकारी लगते ही नगर सेना सेनानी की टीम ने मौके पर पहुँचकर आग को बुझाया, वैन में आग लगते देख ड्राइवर जहां फरार हो गया, वही आसपास लोगों की भीड़ लग गई, बताया जा रहा है कि वाहन खराब होने के कारण 4 दिनों से वही खड़ी थी,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर सेना सेनानी एस मार्बल ने बताया कि आनंद सक्सेना नामक युवक ने इस वैन को खरीदा था, लेकिन उसे ले जाने के दौरान वह बस्तर क्लब के पास खराब हो गया, जहां 4 दिनों से वैन वही खड़ी थी, आज सुबह आनद सक्सेना मैकेनिक को लेकर वैन को चालू करवाने के लिए लाया था, काम के दौरान अचानक वाहन में आग लग गई, जिसके बाद वाहन जलने लगी, मामले की जानकारी लगते ही टीम मौके पर पहुँच आग को बुझाया,