जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा-कोविड-19 के कहर का असर नवरात्र पर भी पड़ा ।कोरोनाकाल में यह दूसरी दफा ऐसा समय आया जब भक्त भी वर्चुअल पूजापाठ करने लगे है ।आज नवरात्र का प्रथम दिन के अलावा हिन्दू नववर्ष का भी 2078 संवत प्रारंभ हैं ।सोशल मीडिया, और व्हाट्सएप के माध्यम से लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेज रहे हैं इसी क्रम में जिया न्यूज़ अपने सुधि पाठकों को नवरात्रि पर्व एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देता हैं और पूरे देश में अमन, चैन,सर्वांगीण विकास के साथ आई महामारी को रोकने माता दंतेश्वरी से प्रार्थना करता है ।