जिया न्यूज:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,

कोण्डागाँव:-भारत वर्ष के 73वें गणतंत्र दिवस की पावन बेला में कोण्डागाँव जिला प्रैस एण्ड़ मीडिया फैडरेशन क्लब के निर्माणाधीन भवन के प्रांगण में क्लब के सदस्यों की उपस्थिति में जिले के उम्रदराज पत्रकार विश्व प्रकाश(बब्बी)शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रैस क्लब के मनोनीत अध्यक्ष इशरार अहमद ने जिले के सभी पत्रकार साथियों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक देश वासी को राष्ट्र निर्माण के लिए अपने अपने दाईत्वों का निर्वहन पुरी सजगता व ईमानदारी से करना चाहिए तभी देश ,प्रदेश व जिले का सर्वभौमिक विकास संम्भव होगा।
अध्यक्ष ने जिले के पत्रकारों को एक जुटता के साथ सकारात्मक कार्य करते रहने को सलाह दी ताकि जिले के विकास में हम सब बेहतर योगदान दे सकें।
धव्जारोहण अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षक सुरेन्द्र सोंपीपरे, विवेक श्रीवास्तव,नीरज उइके वरिष्ट पत्रकार बीदोश चंदेल,विश्वजीत मलिक, राजीव गुप्ता पंकज द्विवेदी,खिरेन्द्र यादव ,अमरेश झा,विकास ललवानी,प्रोनित दत्ता,मनोज शर्मा मिलनराय,संतोष सावरकर वरितेश पटेल सहित अन्य मीडिया से जुड़े साथी मौजूद रहे।