जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

मास्क व सेनेटाइजर उपयोग करने की दी गई समझाइस व बिना वजह घर से बाहर न निकलने की दी गई हिदायत
दंतेवाड़ा:-राज्य एवं जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों, पंचायत एवं नगरी निकाय के निवासियों को जागरूक करने एवं भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचने, मास्क का उपयोग करने, सैनिटाइजर का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने के संबंध में एसडीएम दन्तेवाड़ा अविनाश मिश्रा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुश्री आशारानी, डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा, थाना प्रभारी गीदम जयसिंह खूंटे के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा नगर के साप्ताहिक बाजार से लेकर बस स्टैंड व हारम चौक तक विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। तथा जागरूकता रैली के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचने हेतु शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने हेतु आमजन को जागरूक किया गया। गौरतलब है कि राज्य व जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही समझाइश दी जा रही है कि मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करें और बिना वजह घर से बाहर ना निकले जिसे स्वयं सुरक्षित रहे और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखें।