जिया न्यूज़:-इमरान अहमद-बालोद,
बालोद:-जिला मुख्यालय पर शासन एवं प्रशासन द्वारा 17 मई तक लॉकडाउन निर्धारित है कुछ शर्तों के साथ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छूट दी गई है। परंतु जिला मुख्यालय पर ही साग सब्जी एवं अन्य सामग्री बेचने वाले लोगों द्वारा नाही सोशल डिस्टेंसिंग नाही मास्क का प्रयोग किया जा रहा है। जबकि प्रशासनिक अमला द्वारा उन्हें यह कहते हुए छूट दी गई है कि आप एक जगह स्थाई दुकान नहीं लगा सकते आपको डोर टू डोर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना व्यापार करना है । परंतु उक्त आदेशों का उल्लंघन करते हुए फुटकर व्यवसायियों ने कोरोनावायरस शहर में फैलने का खतरा निरंतर बनाया हुआ है।