जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-खाद्य विभाग और कृषि उपज मंडी दंतेवाड़ा के संयुक्त कार्यवाही के दौरान 117 बोरा धान का परिवहन करते टाटा 709 सीजी 18के 2831 को सुकमा-नकुलनार के बीच पकड़ा ।जांच के दौरान नकुलनार के व्यापारी नागेंद्र पासवान पास कोई भी धान के वैध दस्तावेज नहीं होना पाया ।बताना जरूरी है कि इन दिनों समर्थन मूल्य में धान खरीदी के अंतिम दिन शेष है ऐसे में खरीदी केंद्रों में अवैध धान खपाने की जुगत होती है ।जिला कलेक्टर विनीत नन्दनवार के निर्देश के पर कार्यवाही जारी है ।इस कार्यवाही में खाद्य निरीक्षक योगेश मिश्रा, प्रमोद सोनवानी,सचिन धृतलहरे एवं कृषि मंडी दंतेवाड़ा के कर्मी मौजूद थे ।