जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
19 फरवरी को ही उसने पांच अन्य इनामी नक्सली साथियों के साथ लोन वर्राटू योजना से प्रेरित होकर किया था आत्मसमर्पण
दंतेवड़ा:-आत्मसमर्पण कर हाल ही में कुछ दिन पूर्व समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुकी पूर्व माओवादी महिला पांडे कवासी उम्र लगभग 20 वर्ष ने आत्महत्या कर ली है। गौरतलब है कि 19 फरवरी को ही उसने पांच अन्य इनामी नक्सली साथियों के साथ लोन वर्राटू योजना से प्रेरित होकर आत्मसमर्पण किया था। और

आत्मसमर्पण के पांचवें दिन ही मंगलवार की की दोपहर लगभग साढ़े तीन चार बजे उसने पुलिस लाइन कारली स्थित ट्रांजिट बैरक के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार उसने साथ रह रहे अन्य पूर्व महिला नक्सली साथियों से नहाने की बात कहकर बाथरूम गई थी लेकिन काफी देर नहीं निकलने पर उसके साथ ही महिलाओं ने दरवाजा खोला तो वह फांसी के फंदे में लटकी हुई मिली। बताया जा रहा है कि उसके परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी जिसकी वजह से वह तनाव में थी और शायद तनाव में आकर उसने ऐसा कदम उठाया होगा। अभी इस आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।