जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बिजापुर:-आज जिला मुख्यालय बिजापुर पत्रकार भवन में जिला सरपंच संघ द्वारा प्रेस वार्ता किया गया,जिसमे 03 मार्च को पूर्व मंत्री व विधायक महेश गागड़ा ने प्रेस वार्ता कर ग्राम पंचायतो के सरपंचों पर मनरेगा योजना में भारी भरस्टाचार और गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था,जिसके एवज में आज बिजापुर पत्रकार भवन में जिला सरपंच संघ के द्वारा प्रेस वार्ता किया गया,जिसमे सरपंच संघ के अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि बिजापुर जिला एक संवेदन शील जिला है,

बिजापुर जैसे संवेधनशील जिले में काम करते हुए सरकारी योजनाओं को आम ग्रामीणजनों तक ले जाना अपने आप मे एक कठिन काम है,फिर भी ग्राम पंचायतों के सरपंच अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से कर रहे है।
सरपंच संघ के अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मंत्री व विधायक रहे महेश गागड़ा ने सरपंचों पर मनरेगा योजना पर भारी भरस्टाचार का आरोप लगाया था,वो पूरी तरह झूठ व मंगन्त है,सरपंच संघ के अध्यक्ष ने कहा कि महेश गागड़ा अपनी खोखली राजनीति व उलूल जुलूल बयानबाजी कर मीडिया में बने रहना चाहते है,जिला सरपंच संघ का स्पष्ट कहना है कि जिले के किसी भी पंचायत में कोई भ्र्ष्टाचार व गड़बड़ी नही है। साथ ही सरपंच संघ ने कहा कि भाजपा के 10 सालों तक विधायक व मंत्री रहे तब तक उन्हें ये सब ज्ञात नही था,लेकिन जैसे ही वे अपने पद से चुनाव हारने के बाद हट गए तो उन्हें ये सब ज्ञात हो रहा है ऐसा क्यों?
पूर्व विधायक जिस ग्राम पंचायत का नाम लेते हुए भरस्टाचार का आरोप लगाए थे, आज की प्रेस वार्ता में ग्राम पंचायत तमलापल्ली की सरपंच श्रीमती कमला पोटाम भी मौजूद रही,उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि पूर्व विधायक द्वारा उनकी ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यो में भरस्टाचार के आरोप लगाए है वो सरासर झूठ है,मेरे ग्राम पंचायत में किसी तरह का कोई भी भृष्टाचार नही किया गया है,हम हमारा कार्य पूरी ईमानदारी से कर रहे है।
जिला सरपंच संघ बिजापुर पूर्व विधायक महेश गागड़ा के द्वारा ग्राम पंचायतो के ईमानदार सरपंचों पर मनरेगा योजना में भारी भरस्टाचार व गड़बड़ी के आरोप का कड़ा विरोध करती है।
साथ ही सरपंच संघ जिला बिजापुर पूर्व विधायक महेश गागड़ा से मांग करती है कि आगामी सात दिवसों के अंदर ग्राम पंचायतों के सरपंचों पर मनरेगा योजना में भारी भरस्टाचार व गड़बड़ी के आरोप वाले बयान के लिए सभी सरपंचों के साथ जिला सरपंच संघ से माफी मांगे अन्यथा आगामी सात दिवसो के बाद बिजापुर जिले के हर ग्राम पंचायत में पूर्व विधायक महेश गागड़ा का विरोध व बहिष्कार किया जायेगा, साथ ही साथ जिला सरपंच संघ बिजापुर जिले के सभी राजनीतिक दलों से भी मांग करती है कि वे बिना कारण के किसी भी ग्राम पंचायतों व सरपंचों को बदनाम न करे,अन्यथा जिला सरपंच संघ उनका भी कड़ा विरोध करेगा।
जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष ने साफ साफ शब्दों में पूर्व विधायक महेश गागड़ा को चेताया है कि सात दिवस के अंदर अपनी उलूल जुलूल बयान बाजी के चलते जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है,उसके लिए सरपंच संघ से सार्वजनिक माफी मांगे ,अन्यथा आने वाले दिनों में लगातार भाजपा के व पूर्व विधायक के खिलाफ सभी ग्राम पंचायतों में आंदोनल करेंगे किया जाएगा।
आज की प्रेस वार्ता में सरपंच संघ अध्यक्ष जगबंधु मांझी,उपाध्यक्ष बुधराम पोयामि सरपंच जांगला,उपाध्यक्ष सुनील उद्दे सरपंच सँगमपल्ली,सचिव सरपंच धनोरा हरिहर साहनी,सरपंच तमलापल्ली श्रीमती कमला पोटाम,सरपंच सेमलडोडी श्रीमती कट्टम लक्ष्मी,सरपंच पोटेनार मुन्ना लेकाम,सरपंच कोत्तापल्ली रविन्द्र कुरश्म, सरपंच तोयनार सन्तोष कडती,सरपंच सेंड्रापल्ली रामैया,सरपंच धारापाल इतवारी राम तेलाम, रहे मौजूद।