November 30, 2023
Uncategorized

कोविड पॉजिटिव चार युवक हुए फरार
प्रशासन ने दर्ज किया एफआईआर

Spread the love

जिया न्यूज़:-योगेंद्र सिंह भदौरिया-सुकमा,

सुकमा:-कोविड की जांच के बाद फरार चार युवकों के खिलाफ सुकमा जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज किया है। मामला सुकमा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बुडदी के काकड़ीआमा ग्राम का है जहां कोविड पॉजिटिव पाए गए चार युवक फरार हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ककड़ीआमा के ग्रामीण मुचाकी मुड़ा को कोविड के लक्षण के संदेह पर एंटीजन किट से कोरोना जांच किया गया, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। उनके संपर्क में आए लोगों का तत्काल कोरोना जांच किया गया जिसमें तीन अन्य व्यक्ति हिरमा मुचाकी, भीमा मूचाकी तथा माड़वी दोक्का पॉजिटिव पाए गए। चारों व्यक्तियों को जिला अस्पताल सुकमा लाया जाना था, एंबुलेंस पहुंचने तक उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने हेतु निर्देशित किया गया था। प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए वे घर से फरार हो गए।

सुकमा तहसीलदार श्री प्यारेलाल नाग ने बताया की मुचाकी मुड़ा, हिरमा मुचाकी, भीमा मूचाकी तथा माड़वी दोक्का के खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने के परिणामस्वरूप भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 270 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और चारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

226 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा अतिसंवेदनशील प्रभावित क्षेत्र कुन्ना कैम्प, जिला सुकमा में मेडिकल कैम्प एवं शिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

jia

शहर के दो अलग-अलग स्थानों से दो सटोरियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही, नगदी भी हुआ जब्त

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!