जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-मुख्यालय दंतेवाड़ा के स्थानीय बस स्टैंड चौक पर तहसीलदार के नेतृत्व में मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई ।लोगों ने कोरोना को लगभग भूला दिया था लेकिन कोरोना अपना वर्षगांठ मनाने पूरे देश में फिर से आमद दे चुका है ।मास्क के प्रति लोगों में लापरवाही दिखने लगी थी इसी को संज्ञान में लेते जिला प्रशासन ने केवल सांकेतिक मास्क के प्रति लोगों में जागरूकता के लिये कार्यवाही किया है ।