जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-जिला दंतेवाड़ा में पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण, राजेन्द्र जायसवाल के दिशा-निर्देशन व श्रीमती शिल्पा साहू के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में यातायात पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है ।

जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 07.02.2021 को साप्ताहिक बाजार के अवसर पर स्थानीय बस स्टैंड गीदम में यातायात पुलिस दंतेवाड़ा व थाना गीदम पुलिस द्वारा व्यावसायिक वाहन चालकों /परिचलकों के लिए नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य सड़क मार्ग पर चलने वाले ट्रक, बस पिक- अप, टिप्पर, ऑटो वाहन के कुल 67 वाहन चालकों /परिचलकों द्वारा अपना नेत्र व स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम की स्वास्थ्य टीम जिसमें डॉ. एन. एस. ठाकुर, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी,अश्वनी जायसवाल, नेत्र सहायक शिविर में उपस्थित रहकर वाहन चालकों / परिचलकों का स्वास्थ्य परीक्षण किये जिसमें 15 वाहन चालकों को दूर की चीजें दिखाई देने में समस्या आयी, इसी प्रकार 01 वाहन चालक को कलर विजन की समस्या, 08 वाहन चालकों को डाइबिटीज की समस्या पायी गई जिन्हें मौके पर दवाई दिया जाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से समुचित ईलाज़ कराने की सलाह दी गई ।

इस मौके पर यातायात प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा द्वारा अपने यातायात स्टॉफ के साथ वाहन चालकों को ड्राइविंग लायसेंस, इशयोरेंस, परमिट, फिटनेस आदि की उपयोगिता के सम्बन्ध में जानकारी दिया गया । इसी प्रकार बस स्टैंड में आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहन चालकों व आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड में गाड़ी न चलाने, दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपाहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने की समझाईस दी गई तथा यातायात जागरूकता सम्बन्धी पेपर पाम्पलेट वितरण किया गया ।