जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा:-ग्राम पंचायत टाहकापाल का घटना है , जहां एक आदित्य मिश्रा नामक युवक ने टाहकापाल के बच्चा धनो बघेल उम्र 7वर्ष पिता लच्छू बघेल, को गांव से एक बाईक पर बैठाकर गुच्छागुड़ा के पास ले गया और आदित्य मिश्रा ने एक अज्ञात कार में बच्चा को बैठाकर वापस टाहकापाल चला गया।

अज्ञात कार चालक ने लोहण्डीगुड़ा की ओर ले जा रहा था। जिसमें लोहण्डीगुड़ा थाना में जांच के दौरान पुलिस वालों को शक होने पर कार चालक को उनके बच्चा का माता पिता के बारे पुछा गया, तब अज्ञात कार चालक ने आदित्य मिश्रा के पास काल करके बुलाया, तब उस बच्चें के परिवार वालों पता चला की उनका बच्चा घर से गायब हैं। फिर थाना वाले ने उस बच्चे को परिवार को सौंप दिया। जब इस घटनाक्रम गांव व परिवार वालों ने बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भरत कश्यप को बताया तो आज बच्चे के परिवार व ग्रामवासियों के साथ बड़ांजी थाना में आदित्य मिश्रा पर बच्चा चोरी के मामले में धारा 363ए व ऐक्ट 1860 पंजीबद्ध कर अपराध दर्ज किया गया। और अज्ञात कार चालक पर जांच कर उन पर अपराध पंजीबद्ध कर कारवाही करने के लिए लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक SDOP को आवेदन देकर जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर कार्रवाई की मांग किया गया। इस दौरान गांव के सरपंच योगेश्वरी भारद्वाज, कोटवार सोनारू,भरत कश्यप, सीमांचल ठाकुर, तुलसी सेठिया,जगतू नाग,लच्छू बघेल, बलराम बघेल,जगतू नाग,मोहन नाग,सम्पत कश्यप,सुकूल,लक्ष्मण आदि ग्रामीण उपस्थित थे