जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा :-कुआकोंडा जनपद के ग्रामीणों ने अपनी सोलह सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है ।और इस अभियान में ग्राम जुड़ते जा रहे हैं । ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि सुरक्षा बलों की तैनाती में सरकार तत्परता दिखाती है बनिस्बत विकास कार्य नहीं होते ।ग्रामीणों का मानना है कि कैम्प खोलने के बाद जंगल जाने वाले ग्रामीण, खेतों में काम करने वाले सुरक्षा बलों के निशानों में आ जाते हैं और अनेक मामले भी समय समय पर उठते रहे हैं ।ग्रामीण अमूमन जंगल जाते है इसी बीच गश्त दल से सामना भी होते रहता है ।सुरक्षा बल इन ग्रामीणों को नक्सल या नक्सल समर्थक मान बैठती है कई दफे भयवश ग्रामीण भागने लगते हैं और इस बीच फायरिंग में जान भी गवां बैठते हैं ।इन सारे मुद्दों सहित समर्थन मूल्य बढ़ाने, नक्सलियों के नाम पर मारपीट करने, निर्दोषों को जेल में ठूसा जाना, कॉरपोरेट जगत के जमीन दलाली, बेरोजगारों को रोजगार,जल, जंगल, जमीन पर ग्रामसभा को सम्पूर्ण अधिकार,नंदलाल पहाड़ी को निजी हाथों में बेचे जाने का कुटिल षडयंत्र,सभी ग्रामो में बिजली,पानी की मूलभूत सुविधाएं,फुलपाड ग्रामीणों की फसली भूमि पर मित्तल के कब्जे से मुक्त कराने,नक्सली बताकर सरेंडर कराने जैसे मुद्दे भी प्रमुख है ।लगभग दर्जन भर ग्राम के सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीण विगत पखवाड़े भर से आंदोलनरत हैं और कैम्प खोलने का विरोध प्रमुख रूप से कर रहें हैं ।