जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-नवनियुक्त एडीजी अशोक जुनेजा के द्वारा सभी जिलों के एसपी को पहले से सूचना दे दिया गया था कि किसी भी प्रकार से मादक पदार्थों का परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने को कहा गया था, जिसके चलते यूपी से पहुँचे युवक को गाँजा तस्करी करते हुए बकावंड पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि चौकी बकावंड को सूचना मिला कि किसी व्यक्ति के द्वारा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध रूप से गांजा की तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी बकावंड एम्ब्रोस कुजूर ने टीम गठित कर रवाना किया, टीम के द्वारा दशापाल चौक के पास चेक पोस्ट लगाकर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम रवि जायसवाल निवासी मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश ) होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर जिसके पास एक बैग में 13 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा मिला, उक्त गांजा उडीसा से छत्तीसगढ़ की ओर लेकर उत्तर प्रदेश की ओर तस्करी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 13 किलो 700 ग्राम गांजा, 01 मोबाईल, 2110 रूपये एवं एटीएम कार्ड बरामद कर जप्त किया गया है। जप्त गांजा की अनुमानित कीमत 68,000/-रू. आंकी गई है। मामले में आरोपी के विरूद्व धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,