जिया न्यूज:-सुकमा,
सुकमा:-जिले के पुलिस कप्तान सुनील शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आंजनेय वैष्णव, एसडीओपी तोंगपाल रजत नाग के मार्गदर्शन में गांजा का परिवहन करते बालोद निवासी रेखराम उम्र 32 वर्ष को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा ।जप्त गांजा 12 किलो लगभग 96 हज़ार कीमत की हैं इसके साथ ही परिवहन में हीरो होंडा मोटर साईकल को भी जप्त कर राजसात करने की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल सहित हमराह स्टाफ में सउनि दलेश्वर मानिकपुरी, आसमन मांझी, आरक्षक में अजय सिन्हा, कल्याण सोरी,छोटू मौर्य सहित सहायक कमांडेंट 227 बटालियन के राकेश शर्मा का योगदान रहा ।