जिया न्यूज:-गीदम/दंतेवाड़ा,
गीदम:-नगर में कोरोना काल के 2 वर्षों के बाद इस वर्ष मेले के आयोजन करने की अनुमति माँ दंतेश्वरी के जिया पुजारी एवं टेंपल कमेटी से मिलने के बाद नगर पंचायत कार्यालय में नगर की अध्यक्षा साक्षी रविश सुराना के द्वारा गीदम नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों एवं पुजारियों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमे उपस्थित लोगों के द्वारा मेले को पूरे रीति रिवाज एवं हर्षोल्लास के साथ अच्छे से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही नगर पंचायत गीदम की अध्यक्ष साक्षी रविश सुराना को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष मनकुराम लेकामी को ही मेला समिति का उपाध्यक्ष सर्व सम्मति से चुना गया। विदित हो कि गीदम मेला बहोत ही पुराना एवं बड़ा मेला होता है जिसमे आसपास के कई मंदिरों से पुजारियों का दल स्थापित देवी देवताओं के छत्र साथ शामिल होता है। ख़ासकर इस मेले की सबसे बड़ी विशेषता है कि माँ दंतेश्वरी स्वयं इस मेले में शामिल होती है। उनके छत्र के साथ दंतेश्वरी मंदिर के जिया बाबा एवं पुजारियों का दल न सिर्फ मेले में शामिल होते है वरन पूरे नगर का भ्रमण भी करते है। मान्यता है कि माँ दंतेश्वरी के साथ साथ स्थानीय माता माँ शीतला एवं सभी देवी देवताओं का दल पूरे गीदम नगर का भ्रमण कर सभी को सुख समृद्धि एवं खुशहाली का आशीर्वाद देते है। जिससे पूरे क्षेत्र में संपन्नता एवं खुशहाली रहती है।
अध्यक्षा साक्षी रविश सुराना ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी लोगो के द्वारा प्राचीन एवं भव्य मेले की वजह से गीदम मेले को शासकीय मेले में शामिल करवाने हेतु निर्णय लिया गया, जिससे मेले को एक अच्छा स्वरूप दिलाया जा सकेगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर जिलाधीश दीपक सोनी को भेजकर निवेदन करने की सहमति सबके द्वारा दी गयी। साथ ही सांसद बस्तर दीपक बैज एवं दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा से मिलकर शासन स्तर से इसे मंजूरी दिलाने का प्रयास करने हेतु निवेदन करने की भी सहमति प्रदान की गई। साक्षी सुराना ने आगे कहा कि मेले में किसी प्रकार की कोई कमी नही रहने दी जाएगी। सारी व्यवस्था जिम्मेदारी के साथ पूरी की जाएगी। मेले में शामिल होने वाले जिया बाबा सहित सभी पेरमा पुजारी एवं अन्य अतिथियों के सेवा सत्कार में कोई कमी न रह जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि नगरवासियों के मनोरंजन के लिए मीना बाजार वालो से संपर्क कर उनको भी बुलाने का प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है। जिससे मेले को और भव्यता प्रदान की जा सके।
मेले की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ एक अलग से बैठक की जाएगी। जिससे सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे। किसी भी प्रकार का कोई फ्री पास जारी नही किया जाएगा। इस बैठक में नगर पंचायत गीदम उपाध्यक्ष मनकुराम लेकामी, नगर पंचायत गीदम के पूर्व अध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना, आदिवासी महासभा के अध्यक्ष बोमड़ा राम कोवासी, कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष मुकुंद ठाकुर, सीएमओ कृष्णा राव, पार्षद सोहन यादव, शेख सिराजुद्दीन, विद्यानंद सेन, शोएब रिज़वी, शैलेन्द्र कौमार्य, खिलावन सागर, श्रीकांत राव, अवधेश गुप्ता, रघुनाथ अतरा, एल्डरमैन जवाहर सुराना, अनिल सोनी, विधायक प्रतिनिधि रजत दहिया, इतवारी साहू, नरेंद्र सुराना, रमेश डागा, नागुल सरपंच नाहरुराम, पनेड़ा सरपंच पिन्टूराम, वरिष्ठ पत्रकार विनोद सोनी, नंदलाल राठौर, हरिराम यादव, राघवेन्द्र बघेल, चांडकमल सोनी, शिवदयाल गुप्ता, मडडा राम वेक, लक्ष्मीचंद, सुनील जैन, राजकुमार अग्रहरि, लक्ष्मीचंद, मनराखन दास, जनक कौमार्य, बिज्जू पीटर, जनक कौमार्य, गिरीश तिवारी, कुबेर साहू एवं गीदम नगर सहित आसपास के क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।