
दिनेश गुप्ता-दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा नक्सली उन्मूलन अभियान में तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।ग्रामीण की वेशभूषा में पुलिस की रेकी करने आये दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों नक्सली गीदम सप्ताहिक बाजार में आये थे और रेकी कर पुलिस को नुकसान पहुंचाना चाहते थे। लेकिन पुलिस की सतर्कता और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डीआरजी दंतेवाड़ा एवं गीदम थाना की संयुक्त पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। गीदम साप्ताहिक बाजार से गिरफ्तार नक्सली सदस्यों के नाम बक़सू बेको और हेमला माटा है। गौरतलब है कि गिरफ्तार माओवादी वर्ष 2018 में कासोली एवं छिंदनार के मध्य मड़ियापारा में यात्री बस को आग लगाकर लूटपाट करने की घटना में शामिल थे। गिरफ्तार माओवादी पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से पुलिस पार्टी की रेकी करना तथा आसपास के गांव वालों को शासन विरोधी माओवादी मीटिंग में एकत्रित करना, भोजन की व्यवस्था करना, गांव में नक्सली विचारधारा का प्रचार प्रसार करने का काम करते थे। गिरफ्तार माओवादियो के कब्जे से एक नग बंडा, एक नक्सली बैनर और 3 नक्सली पोस्टर बरामद किया गया है।