जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते, राज्य सरकार ने धार्मिक पर्व हेतु जारी की है। गाइडलाइंस-मुक्तिमोर्चा
जगदलपुर:-बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोजक नवनीत चाँद के नेतृव में शहर मंडल के सदस्यों ने जगदलपुर शहर के विभिन वार्डो में दस्तक दे ,वार्ड के बच्चो को मिठाई व गुलाल भेंट कर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव पर वार्डवासियों को पूरी तरह से सुरक्षित होली खेलने व अन्य पर्व बनाने एवं संक्रमण से बचने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जन हित गाइडलाइंस का पूण पालन करने की अपील की ,तो वही राज्य सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से अपील किया गया कि ,सभी समाजिक वर्ग के पर्व -पूजा पाठ, पारिवारिक आयोजनों व राजनीतिक आयोजनों को कोरोना गाइडलाइंस के तहत जरूरी शर्तो के आधार पर अनुमति प्रदाय करे। ताकि बस्तर के सभी निवशियो का जन -जीवन सुचारू रूप से संचालित हो सके,वही स्वास्थ्य अमला भी वार्ड व पंचायत स्तर पर पहुच कोरोना टीकाकरण के योजनाओ का लाभ दिला,जनजागरूकता अभियान चलाए ,इस दौरान मुक्तिमोर्चा के शहर मंडल के उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, महामंत्री परमानंद ,महामंत्री गीता बघेल, उपाध्यक्ष शलेन्द्र वर्मा,कांति नाग आदि सदस्य उपस्थित थे