जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
बस्तर की लाइफ लाइन सड़क पर अवैध कब्जा धारी NAHI से पहले 4 लेन सड़क निर्माण का वादा निभावाये सरकार,गरीबो के आशियानों को टारगेट न करे सरकार-नवनीत/भरत
जगदलपुर:-बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोंजक नवनीत चाँद व जिला सयोंजक भरत कश्यप से वार्डवासियों ने की सरकार व प्रशासन की तानाशाही रवैये तोड़फोड़ की शिकायत व कार्यवाही रुकवाने हेतु संवेधानिक सँघर्ष में नेतृत्व की अपील।बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोंजक नवनीत चाँद द्वारा वस्तु स्थिति व वार्ड वाशियों का कई वर्षों से जमीनी कब्जा व स्थाई पक्के मकान व दुकान को देख अपने बयान में कहा कि भारत के नागरिक होने व 5 वी अनुसूचित क्षेत्र के नागरिक होने के नाते इनके मौलिक अधिकार इन्हें आशियाना बनाने ,रोजगार प्राप्त कर का हक प्राप्त है। यदि शासकीय जमीन पर कब्जा भी है।

उसके अतिक्रमण को हटाने व उनके पुनर्वास हेतु विशेष प्रवधान दिए गए है। राजस्व अधनियम इन्हें वर्षों से जमीन पर काबिज होने के कारण इन्हें सरकार की विशेष पट्टा योजनाओ का लाभार्थी होने की पात्रता देता है। ऐसे में बिना जांच व बिना सुनवाई बिना लिखित पूर्व सूचना इस तरफ का एक तरफा दुकान व मकान को तोड़ने की सरकारी कार्यवाही गैर संवेधानिक है। जिसका मुक्तिमोर्चा कड़ी निंदा करता है।व वार्ड वाशियों के सयुक्त नेतृत्व में शहर के विभिन वार्डो के निवाशियो का समर्थन ले सरकारी गलत अतिक्रमण हटाओ नीतियो का विरोध चरण बध तरीके से आंदोलन कर के करेगा व प्रथम चरण मे जिला प्रशासन के समकक्ष अपनी बात रख समस्याओं के समाधान की अपील करेगा वही सम्पूर्ण मामले में शहर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की खामोशी व उदासीन रवैया शहर वाशियो के लिये चिंता का विषय है