जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-रविवार की सुबह जगदलपुर मुख्यालय में स्थित सीआरपीएफ बटालियन में शनिवार की सुबह रोड़ सुरक्षा ड्यूटी में निकले जवानों पर नक्सलियों के द्वारा किये गए गोलीबारी में शहीद हुए असिस्टेंट कमांडेट को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया, वही नम आंखों से विदाई भी दिया गया,
बताया जा रहा है कि बीजापुर जिले के बासागुड़ा अंतर्गत रोड़ सुरक्षा ड्यूटी में शनिवार की सुबह निकली सीआरपीएफ की 168 बटालियन के एफ कंपनी पर नक्सलियों ने पुतकेल गांव के आगे डोंगलचिंता नामक नाले के पास फायरिंग कर दिया था, जिसमें जब तक जवान संभल पाते उससे पहले ही कंपनी के असिस्टेंट कमांडेट शशि भूषण तिर्की शहीद हो गए, और एक कांस्टेबल अप्पा राव घायल हो गए, घटना के बाद आई टीम ने जब इलाके की सर्चिग की तो सीआरपीएफ के आला अधिकारियों को जानकारी मिली कि नक्सलियों ने असिस्टेंट कमांडेंट के एके 47 रायफल भी अपने साथ लूट कर ले गए, शनिवार की दोपहर को शहीद जवान का पार्थिव शरीर व घायल को चॉपर के माध्यम से जगदलपुर लाया गया, जहां घायल को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया तो वही शहीद जवान का पीएम करने के बाद रविवार की सुबह नया बस स्टैंड स्थित सीआरपीएफ बटालियन में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसमे बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी के साथ ही , बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने नम आंखों से शहीद को विदाई दिया, उसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को चॉपर के माध्यम से गृहग्राम के लिए रवाना किया गया,