जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-शहर के दलपत सागर के निकट स्थित कलागुड़ी में सोमवार शाम को ओपन माइक और फैशन शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं द्वारा फैशन शो का प्रदर्शन किया गया।

इसके साथ ही आदर्श तिवारी, विशाल ठाकुर, अनुराग जोस, राहुल रायकवार, नुपुर, सुगंधा, महेंद्र द्वारा गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा तरंग डांस एकेडमी की भूमिका साहा द्वारा नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की संचालक एवं कुलपति शालिनी भरत सहित उपस्थित अतिथियों ने बस्तर की प्रतिभाओं की जमकर सराहना की।