December 4, 2023
Uncategorized

कलागुड़ी में आयोजित ओपन माइक और फैशन शो में बस्तर की प्रतिभा को देख मुग्ध हुए अतिथि

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-शहर के दलपत सागर के निकट स्थित कलागुड़ी में सोमवार शाम को ओपन माइक और फैशन शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं द्वारा फैशन शो का प्रदर्शन किया गया।

इसके साथ ही आदर्श तिवारी, विशाल ठाकुर, अनुराग जोस, राहुल रायकवार, नुपुर, सुगंधा, महेंद्र द्वारा गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा तरंग डांस एकेडमी की भूमिका साहा द्वारा नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की संचालक एवं कुलपति शालिनी भरत सहित उपस्थित अतिथियों ने बस्तर की प्रतिभाओं की जमकर सराहना की।

Related posts

वायरल वीडियो पर सिंहदेव ने खेद व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा मुझसे शब्दों के चयन में हुई त्रुटि

jia

देवउठनी एकादशी कल, गन्ने की जमकर बिक्री,
कल शाम शुभ मुहूर्त में शालिग्राम व तुलसी की होगी विवाह,
भक्त जूटे तैयारियों में, तुलसी परिसर को लिपने गोबर की जा रही एकत्र

jia

आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत नगरी में निकाली गयी तिरंगा यात्रा एवं भव्य मशाल रैली
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों का किया गया सम्मान

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!