March 21, 2023
Uncategorized

गुंडरदेही कांग्रेस पार्टी का वर्चुअल धरना, रासायनिक खादों के मूल्य में हुए वृद्धि का विरोध ।

Spread the love

जिया न्यूज़:-इमरान अहमद-बालोद,

बालोद:-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने केंद्र सरकार की इस नीति का विरोध करते हुए बताया कि यहां की सरकार बड़ी-बड़ी बात करती है कि वह किसान हितैषी सरकार है परंतु क्या किसानों के हित में यह जायज है कि रासायनिक खादों की मूल्यों में वृद्धि कर दी जाए आज हम एक किसान हैं और किसान होने का दर्द समझते हैं की कमर टूट जाती है

कृषि कार्य करते-करते मजदूरों से लेकर रासायनिक खाद दवाई और कृषि यंत्रों से लेकर हर चीज में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिसके कारण कृषि का लागत अधिक हो गया है और मुनाफा बेहद कम शायद यही कारण है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण लोग किसी से मुंह मोड़ के जा रहे हैं केंद्र सरकार को किसानों के हित में जल्द ही निर्णय लेना चाहिए जब तक यहां कि केंद्र सरकार निर्णय नहीं लेती हम निरंतर विरोध करते रहेंगे।

बालोद जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर जी भी धरने पर बैठे हुए हैं उनका कहना है कि यहां कि केंद्र सरकार किसानों के हित में निर्णय नहीं ले पा रही है इसी कारण है कि देश भर में किसान असंतुष्ट हैं और इसी कारण धरने इत्यादि जैसी स्थिति निर्मित होती है जिन किसानों को झूठे वादे कर सरकार केंद्र की सत्ता पर है उसका सम्मान करते हुए उन्हें निर्णय लेने की आवश्यकता है इसी के साथ ही बालोद नगर पालिका के अध्यक्ष विकास चोपड़ा विनोद शर्मा भी धरने पर बैठे हुए है।

Related posts

छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क अधिकारी संघ विभागीय सेटअप रिवीजन के संबंध में मुख्यमंत्री से मिलेगा

jia

एशिया स्तर की सम्मान राशि को सोनी सोढ़ी ने किया समाज को समर्पित

jia

कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या के करने नियत से टंगिया से वार करने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर, जेल भेजा गया

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!