जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा/जगदलपुर,

जगदलपुर:-आस्था गुरुकुल दंतेवाड़ा में पढ़ने वाले छात्र को गंभीर हालत में मेकाज में रेफर किया गया, जहाँ उसे रायपुर रेफर करने के दौरान उसकी मौत हो गई, मृतक के बड़े भाई ने आस्था गुरुकुल के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, वही छात्र के मौत के कारणों की पूरी जानकारी देने की बात कही है।
मामले के बारे में मृतक अशोक कुमार कड़ती के बड़े भाई अनिल ने बताया कि उसका भाई आस्था गुरुकुल में 9 वी का छात्र था, करीब 4 से 5 वर्ष पहले से पढ़ाई कर रहा था, रविवार को अशोक ने सुबह रोते हुए फोन किया कि उसे कुछ बच्चो ने ऊपर से धक्का दे दिया, जिससे उसके सिर में चोट आई है, जानकारी के लगते ही बड़ा भाई उसे लेकर बीजापुर गया, जहाँ एम्बुलेंस में भी अशोक ज्यादा कुछ नही बता पा रहा था, इसके अलावा उसे मेकाज लाया गया, जहाँ गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया, लेकिन पहले ही उसकी मौत हो गई, अनिल ने बताया कि इस मामले को लेकर आस्था गुरुकुल के अधीक्षक ओणेश्वर झाड़ी को फोन पर सूचना देने पर इस बात की कोई भी जानकारी नही होने की बात कही, इसके बाद अनिल का एक से दो बार ही फोन उठाने के बाद मंगलवार की दोपहर से उसका फोन नही उठा रहे है, वही आस्था गुरुकुल के जब अधीक्षक 6265399377 व
9406255559 पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया, मृतक के भाई ने बताया कि वह मिरतुर के पोटाकेबिन में शिक्षक के पद पर पदस्थ है, जबकि नक्सलियों ने उसके पिता सुदरू राम को 2003, दादा सुकडा, चाचा छन्नू राम को 1995 में हत्या कर दिया था, इस मामले में दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी का कहना है कि इस मामले की जानकारी लेने के बाद ही कुछ बताया जाएगा,