October 5, 2023
Uncategorized

सुंदरकांड के साथ मनाएंगे हनुमान जन्मोत्सव और निकालेंगे बाइक रैली-हिंदू युवा वाहिनी
वाहिनी के 6 सक्रिय सदस्यों को दिया गया महत्वपूर्ण दायित्व

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-हिंदू युवा वाहिनी की बैठक रेलवे कॉलोनी स्थित राम मंदिर में संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित हुए नए सदस्यों का जय श्री राम के नारों के साथ स्वागत किया गया और हिंदू युवा वाहिनी बस्तर जिला इकाई की गठन के बाद आयोजित प्रथम आयोजन श्री राम नवमी की भव्य रैली हेतु जिला के सभी सदस्य और पदाधिकारियों को बधाई ज्ञापित की गई और रैली व आयोजन को लेकर समीक्षा की गई। इसके पश्चात बस्तर जिला के कार्यकारिणी में स्थित कार्यकारिणी सदस्यों में से उनकी सक्रियता कर्मठता और योग्यता को देखते हुए 6 सदस्यों को नए दायित्व आवंटित किए गए।
ज्ञात हो कि बस्तर जिला गठन के बाद से ही कार्यकारिणी का विस्तार लगातार चल रहा है इसके तहत सोशल मीडिया के दायित्व को अब तक सफलतापूर्वक निभा रहे अविलाष भट्ट को जिला आईटी सेल प्रभारी का महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया इसके बाद जिला के मीडिया सेल का गठन करते हुए महेंद्र सेठिया जी को जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया तत्पश्चात जिला मंत्रियों की नियुक्ति करते हुए हरीश पारेख,आदर्श चंद, श्री ओम प्रकाश मौर्य एवं जीतू झा को जिला मंत्री का दायित्व दिया गया इन चारों मंत्रियों को दायित्व आवंटन के तुरंत बाद शहरी क्षेत्र के 48 वार्डों को चार भागों में विभक्त कर चारों मंत्रियों को आपस में बांट दिया गया।
नियुक्ति के संबंध में जानकारी देते हुए जिला संगठन महामंत्री श्री प्रदीप गुहा ने बताया कि सभी नियुक्तियां हिन्दू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक परम् पूज्य गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं उप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश संयोजक योगी हरिहरनाथ के आदेशानुसार, प्रदेश संगठन महामंत्री के मार्गदर्शन में, संभाग प्रभारी विनोद तिवारी की अनुशंसा से एवं जिला प्रभारी रोहित सिंह आर्य व जिला अध्यक्ष श्री परमेश राजा जी विचार-विमर्श कर दायित्वों का आबंटन किया गया उन्होंने आगे कहा कि नव नियुक्त पदाधिकारियों से उम्मीद की जाती है कि वाहिनी के संविधान के अनुसार पूज्य महाराज जी की स्वच्छ छवि को ध्यान में रखकर हिन्दुत्व, गौरक्षा से जुड़ी विषयों के अतिरिक्त सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी उत्तरोत्तर नये आयाम स्थापित करेंगे।
बैठक के अंत में 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाने की रूपरेखा पर चर्चा की गई और कार्यक्रम की रूप-रेखा तय किया गया जिसके तहत हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रेलवे कॉलोनी स्थित राम मंदिर में दोपहर 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक सुंदरकांड का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया और सुंदरकांड के बाद प्रसाद वितरण के पश्चात रैली की शक्ल में दंतेश्वरी मंदिर पहुंचेंगे जहां से हिंदू युवा वाहिनी के समस्त सदस्य बाइक रैली करते हुए नगर भ्रमण कर वापस सिराहासार चौक पहुंच कर रैली का समापन करेंगे।

इस बैठक में जिला प्रभारी रोहित सिंह आर्य, जिला अध्यक्ष परमेश राजा, जिला संगठन महामंत्री प्रदीप कुमार गुहा, राजकुमार सिंह,चंद्रभान सिंह,गौतम पटेल,आदर्श चंद,मितेश पाणिग्रही, अविलाश भट्ट,हरीश पारेख, विक्रम ठाकुर, गंगाधर बाघ, आकाश कश्यप,मनोज कुमार,सत्यम चौहान,सुशील चौहान, संतोष श्रीवास्तव,जीतू झा,दिलीप श्रीवास्तव,ओमप्रकाश मौर्य, नीरज,नवीन कुमार एवं अन्य सदस्य शामिल थे।

Related posts

231 बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस
सर्वोच्च बलिदान के प्रति अन्तर्मन से श्रध्दांजली अर्पित

jia

चारपहिया वाहनों से निकाली गई काली फ़िल्म, दी समझाइश

jia

जिस क्षेत्र में रूचि उस क्षेत्र में जाकर बनाएं अपना कैरियर: तुलिका कर्मा,
परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को जिपं अध्यक्ष ने दी बधाई

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!