जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत बुधवार को दरभा साप्ताहिक बाजार में 112 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया। इनमें 48 पुरुष और 64 महिलाएं थीं। यहां 18 बुखार पीड़ितों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 3 मरीजों में मलेरियाग्रस्त पाया गया। इन सभी मरीजों को मलेरिया की दवा दे दी गई। इसके साथ ही यहां उच्च रक्तचाप व एनीमिया के पांच-पांच, सिकलसेल के एक, खाज-खुजली के 13 और अन्य बीमारियों के 67 मरीज मिले, जिनका उपचार हाट-बाजार क्लीनिक में ही किया गया। इसी हाट बाजार क्लीनिक में ग्राम छिंदावाड़ा के कोकररास की 19 वर्षीय गर्भवती युवती के स्वास्थ्य जांच में हीमोग्लोबीन की मात्रा 4.8 ग्राम पाए जाने पर तुरंत डिमरापाल मेडिकल काॅलेज के लिए रिफर किया गया।