November 28, 2023
Uncategorized

11 से 13 अप्रैल के बीच होगा स्वास्थ्य विभाग का आंदोलन

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-आगामी 11 से 13 अप्रैल के बीच होने वाले आंदोलन को लेकर बुधवार की सुबह छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जगदलपुर के द्वारा मुख्य गेट में मीटिंग आयोजित किया गया, जहां सभी ने इसका समर्थन देते हुए मांग को जायज बताते हुए आंदोलन में शामिल होने की बात बताई,
अनिल बड़कस संभागीय अध्यक्ष व
अजय परिहार जिला अध्यक्ष ने बताया कि 6 अप्रैल की सुबह महारानी अस्पताल जगदलपुर में छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के द्वारा गेट मीटिंग लिया गया, जिसमें 11/12/13 अप्रैल को होने वाले आंदोलन के दौरान सभी कर्मचारी अपने अपने जिला मुख्यालय मे ही धरना स्थल मे धरना देगे एवं संघर्ष मोर्चा के सभी साथियों को भी बुलाया जाएगा, जगदलपुर बस्तर जिले के ही सभी घटक संघो के पदाधिकारी एवं सम्मानीय सदस्यगण धरना देगे, यह लडाई कर्मचारी की अस्मिता एवं अस्तित्व की लडाई है, आज सिर्फ 17% D A ही नही H R A मे भी पीछे रह कर अपना लाखों रुपए प्रति वर्ष का नुकसान उठा रहे हैं, इस आंदोलन मे जो अपने आप को कर्मचारी मानता है वही आंदोलन मे जायेगा बाकी लोग तो चमचागिरी मे व्यस्त रहने की बात कही है, वही कर्मचारी अकेले अकेले आंदोलन करके अपना अस्तित्व एवं अपनी उपयोगिता खत्म कर चुके है एवं कर्मचारी अपनी पहचान खो चुके है, वर्षो से लम्बित वेतन विसंगति के प्रस्ताव को भी पुरा कराने का समय आ गया है, सभी कर्मचारी जिसमें सविदा हो जीवनदीप या N H M के हो या CHO हो सभी की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे है, कुछ कर्मचारी विरोधी सरकार के लोग आंदोलन का विरोध कर रहे है, इनसे बचना है और तीन दिन का आकस्मिक अवकाश ले कर अपने कर्मचारी हितो की रक्षा करने की बात कही गई है,

Related posts

बस्तर हाईस्कूल को आत्मानन्द स्कूल बनाने का अभाविप ने जताया विरोध
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,कहा जनभावनाओं को ध्यान रखे सरकार

jia

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विज्ञापित पदों पर जिला रोस्टर के पालन करने संबंधी आदिवासी युवा छात्र संगठन ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

jia

कार व बुलेट में भिड़ंत, बाइक सवार की हुई मौत
सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा मेकाज में दम

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!