जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-नगरनार थाना अंतर्गत सेमरा के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे ईट भट्टी से टकरा गई, इस हादसे में कार में सवार दोनो युवको की मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को मेकाज भिजवाया गया,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि राजनांदगांव पासिंग वाहन क्रमांक सीजी 08 एस 6085 जिसमें 2 युवक सवार होकर जगदलपुर से ओडिसा की ओर जा रहे थे कि सेमरा के पास सुबह करीब 4 बजे के लगभग वाहन सड़क किनारे ईट भट्टी से टकरा गई, इस हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस घटनास्थल पहुँच शव को मेकाज तो पहुँचा दिया, फिलहाल सड़क पर क्षति ग्रस्त वाहन को हटाने के साथ ही मृतकों की शिनाख्त भी हो गई है, जिसमे प्रभारी ने बताया कि 1,मनीष सोनी पिता संतोष सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी सजनपुर जिला सतना मध्य प्रदेश
2, कुलदीप सिंह सनोदिया पिता राजेंद्र सनोदिया उम्र 31 वर्ष निवासी जबलपुर 304 कौशल्या अपार्टमेंट तिलवारा मध्य प्रदेश है, जो जगदलपुर में जिओ कंपनी में काम करते है और रात में खाना खाने के लिए ढाबा जा रहे थे, लेकिन सड़क हादसे के चलते इनकी मौत हो गई,