March 21, 2023
Uncategorized

तेज रफ्तार कार ईट भट्टी से टकराई, मौके पर , 2 युवको की मौत
जगदलपुर से ओडिसा की ओर हुए थे रवाना
राजनांदगांव की बताई जा रही है कार, मृतकों की हुई शिनाख्त

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-नगरनार थाना अंतर्गत सेमरा के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे ईट भट्टी से टकरा गई, इस हादसे में कार में सवार दोनो युवको की मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को मेकाज भिजवाया गया,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि राजनांदगांव पासिंग वाहन क्रमांक सीजी 08 एस 6085 जिसमें 2 युवक सवार होकर जगदलपुर से ओडिसा की ओर जा रहे थे कि सेमरा के पास सुबह करीब 4 बजे के लगभग वाहन सड़क किनारे ईट भट्टी से टकरा गई, इस हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस घटनास्थल पहुँच शव को मेकाज तो पहुँचा दिया, फिलहाल सड़क पर क्षति ग्रस्त वाहन को हटाने के साथ ही मृतकों की शिनाख्त भी हो गई है, जिसमे प्रभारी ने बताया कि 1,मनीष सोनी पिता संतोष सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी सजनपुर जिला सतना मध्य प्रदेश
2, कुलदीप सिंह सनोदिया पिता राजेंद्र सनोदिया उम्र 31 वर्ष निवासी जबलपुर 304 कौशल्या अपार्टमेंट तिलवारा मध्य प्रदेश है, जो जगदलपुर में जिओ कंपनी में काम करते है और रात में खाना खाने के लिए ढाबा जा रहे थे, लेकिन सड़क हादसे के चलते इनकी मौत हो गई,

Related posts

अनादी काल में महादेव डोंगरी में विचरण करते थे देवों के देव महादेव

jia

छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री पहुँचे बीजापुर ,करेंगे घायल जवानों से मुलाकात

jia

आसना के पास ट्रक चालक ने ठोका बाइक सवार को एक की मौके पर मौत
दूसरा घायल को परिजन ले जा रहे थे विशाखापत्तनम रास्ते मे तोड़ा दम

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!