जिया न्यूज:बब्बी शर्मा कोण्डागाँव,

कोण्डागाँव व सीमावर्ती नारायणपुर जिले में पदस्थ भा.ति.सी.पु.बल की 29वीं वाहिनी के सेनानी समरबहादुर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में उप सेनानी नीरज सिंग के अभिनव प्रयासों से सुदूर घोर नक्सलवाद
प्रभावित क्षेत्र में अपने मूल कर्तव्य नक्सलियों के उल्मूलन के साथ-साथ समाज के प्रति अपने दाइत्वों का भी निर्वहन करने में भी तत्पर है। वाहिनी की विभिन्न सी0ओ0बी0(मुंजमेटा, फरसगांव, झारा, तथा धौड़ाई) में लगभग 200 आदिवासी छात्रों हेेतु विभिन्न स्थानो पर प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कोचिंग कक्षाओं का संचालन पिछले तीन महिने से कर रहे हैं, इन कक्षाओं में अध्यापन कार्य 29वीं वाहिनी के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है, ये प्रशिक्षक अपनी अति व्यस्तता के
बावजूद अतिरिक्त समय निकालकर पूर्ण तन्मयता से इन बच्चो के उज्जवल भविष्य हेतु कायर्रत है। इन छात्रों को पठन-पाठन की आवश्यक सामग्री भी सेनानी समर बहादुर सिंह द्वारा उपलब्ध करायी गयी है।
सुदुर क्षेत्रो के इन छात्रो के अभिभावको द्वारा इस प्रकार की चलाई जा रही कोचिंग कक्षाओं में अपने बच्चों को भेजने में रुचि दिखाई जारही है, छात्र उत्साह से प्रवेश परिक्षा में सफल होने हेतु बढ़-चढ़कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। सेनानी द्वारा अवगत कराया गया कि इस क्षेत्र के बच्चो के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हम अपना पूर्ण सहयोग देंगें इन बच्चो का प्रतियोगी परीक्षा में चयनित होना बच्चो के माता-पिता के साथ-साथ बल की भी उपलब्धी होगी।
ग्रामिणजनो व अभिभावकों द्वारा बल के इस प्रकार के योगदान की प्रशंसा की जा रही है व सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास भी दृढ़ हो रहा है।