
भोपालपटनम में होली पर्व पर 8 मार्च को होने वाले हास्य कवि सम्मेलन में बस्तर संभाग के कवि शामिल होंगे, कृष्णा पामभोई क्लब प्रांगण में होने वाले हास्य कवि सम्मेलन को ले कर लोगो मे काफी उत्साह है*
क्लब के सचिव मकबूल अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि 35 वर्ष बाद होने वाले सम्मेलन में बस्तर के प्रख्यात कवि दादा जोकाल,सनत सागर,पुरषोत्तम चंद्राकर,विशाल जैन,अतुलेश तिवारी,अमित ठाकुर,खुशबू,व लोकेश दादा आदि हास्य कवि हास्य के रंग बिखरेंगे*
कृष्णा पामभोई क्लब के सचिव मकबूल अहमद ने आयोजित हास्य कवि सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए विस्तार से यह भी इससे पूर्व भोपालपटनम में सन 1983 में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था,जिसमे बस्तर संभाग के प्रख्यात साहित्यकारों व कवियों ने भाग लिया था, उक्त सम्मेलन में लाल जगदलपुरी, राउफ फरवेज,धनिया आमेपूरी,सतीश रायपुरी, नूर मोहम्मद शम्स, लक्ष्मी नारायण पयोदी, भारती, गोपाल गोपी जैसे महान कवि व साहित्यकारों ने भाग लिया था