जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-दंतेवाड़ा शहर भगवामय है ।प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का यह आगमन के मायनों में अलग रहा ।प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने आंवराभाटा,दुर्गा मंडप में सरकार के खिलाफ जमकर बोला ।युवा तेजतर्रार नेता कामो कुंजाम ने अपने भाषण से श्रोताओं को बांधे रखा ।सरकार की खामियां उन्होंने बेहतर अंदाज में बताई ।सभी ने उन्हें ध्यान से सुना । भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ उत्साहित आगुन्तक नेताओं ने भी अटामी के नेतृत्व की सराहना की ।

पार्टी कार्यालय में विधिवत भाजपा के साथ आने वालों में प्रमुख सत्यनारायण महापात्र रहे ।हाल ही शासकीय सेवा से निवृत हुए महापात्र क्षेत्र में जमीनी पकड़ रखते हैं ।उनका भाजपा से जुड़ना निश्चित ही परिणाममूलक साबित होगा ।गीदम वार्ड 12 के निर्दलीय पार्षद अवधेश गुप्ता अपने 9 अन्य साथियों के साथ भाजपा में प्रवेश किया भाजपा में प्रवेश करने वालों में रसिया राम सेठिया, बलिराम सेठिया, वीरेंद्र यादव, प्रकाश सेठिया, मनोज यादव,महेश सेठिया, दीपक नाग, संतुराम, रहे ।विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ओम सोनी ने हाल में अपने 250 लोगों के साथ भाजपा में प्रवेश किया था ।