जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-एक ओर जहां सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिये रविवार को उपवास रखने वाले हैं, वही आसना में रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली,
मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि आसना के छेपरागुड़ा निवासी महेश कश्यप 35 वर्ष जो की वाहन चलाने का काम करता है, वही मृतक शादीशुदा होने के साथ ही 3 बच्चो के पिता भी है, घर मे दादा के स्वास्थ्य खराब होने के कारण घर के सभी लोग बाहर सो रहे थे, की तभी महेश अपने रूम में जाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, सुबह जब पत्नी हेमबति कमरे में गई तो उसने अपने पति के शव को फंदे में लटके हुए देखा, जहाँ परिजनों को मामले के बारे में जानकारी दिया गया, परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दिया गया, जहाँ पुलिस ने शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौप दिया गया,