जिया न्यूज़:-रायपुर,
रायपुर:-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आई.सी.आई.सी.आई.बैंक धमतरी रीजन ने रीजनल हेड निरंकार गांगुली जी के नेतृत्व में रीजन के 14 शाखाओं में शाखा प्रबंधकों के द्वारा अपने महिला कर्मचारियों,नियमित महिला ग्राहकों,डी.एफ. ओ,एनएमडीसी के जी.एम,डॉक्टरों,उच्च शासकीय अधिकारियों का सम्मान किया गया। इसी तारतम्य में जगदलपुर शाखा के शाखा प्रबंधक विकास मगर ने भी जगदलपुर की महापौर श्रीमती सफिरा साहू को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सादगी पूर्ण सम्मान किया
आईसीआईसीआई बैंक अपने हर ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए नियमित रूप से कार्य करती रही है साथ ही समय-समय पर प्रत्येक समाजिक उपलक्ष्य पर भाग लेती रही है