March 21, 2023
Uncategorized

खनिज विभाग की उदासीनता का कारण भ्रष्टाचार और कमीशन नही तो फिर और क्या है ?- सुजीत कर्मा

Spread the love

जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-4 दिन पहले आलू माल (लोह पत्थर) की अवैध तस्करी पर पकड़ाए 3 दस चक्का ट्रको और खानापूर्ति कार्यवाही पर गंभीर आरोपों के साथ आज सुजीत कर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खनिज विभाग पर भ्रष्टाचार और कमीशन जैसे गंभीर आरोप लगाया है । सुजीत कर्मा का कहना है के “खनिज विभाग जान बूझ कर उदासीनता का रवईया अपना रहा है शायद विभाग स्वयं इसके लिए भ्रष्टाचार और कमीशन के तले दबा हो,ऐसा कैसे हो सकता है के खनिज नाके से यह आलू माल आराम से निकल कर दंतेवाड़ा पातररास पहुंचने वाला हो और उसे भांसी खनिज नाके में जांच नही किया गया हो और इस प्रकार के अवैध कार्यों में बार बार आर्सेलर मित्तल निपोन कंपनी का नाम आना यह भी अपने आप में एक गंभीर विषय है ट्रक चालकों द्वारा कैसे और कब और किनके माध्यम से कंपनी के नाम के दस्तावेज बनवाए गए और जिस प्रकार से कंपनी के डस्ट सप्लाई के दस्तावेज का दिखाकर ट्रक चालकों द्वारा दावा किया जा रहा था यह भी एक विचारणीय विषय है । इससे पहले भी लाल दस्ट मामले में जब मैंने खनिज विभाग से आरटीआई के माध्यम से जानकारी लेनी चाही तो विभाग द्वारा उन सवालों के जवाब में उस सवालों का जवाब दिया जो मांगा ही नही गया अर्थात भ्रामक जानकारी दे कर गुमराह किया या यू कहे की जानकारी नहीं देना चाहती थी खनिज विभाग । यह मामला भी मुख्यत खनिज विभाग से संबंधित है परंतु खनिज विभाग का उदासीन होना ये स्पष्ट करता है के खनिज विभाग स्वयं इस सब में सम्मिलित है । अगर इस मामले में उचित कार्यवाही नही होती है खाना पूर्ति कर मामले को दबाया जाता है तो मैं खनिज विभाग और वन विभाग के विरोध में मोर्चा खोल आंदोलन करूंगा ।

Related posts

मेकाज के लैब हुए खराब, बनने में लगेंगे समय
तब तक मरीजो को लगानी है दौड़ जगदलपुर तक की

jia

कांग्रेस सरकार में आदिमजाति कल्याण विभाग के आश्रमो का हाल हुआ बदहाल, बीजापुर जिले में दस दिनों में मलेरिया से दो छात्रों की हुई मौत , तो कई बीमार

jia

बस्तर आईजी द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर लिया समीक्षा बैठक
प्रतिबंधित, सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध कार्यवाही हेतु तैयार की गई रूपरेखा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!