जिया न्यूज़:-दिनेश/चंदन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-कैलाशनगर दंतेवाड़ा निवासी दिव्यांग प्रियंका नाग का राशनकार्ड जिया न्यूज़ की खबर के 72 घंटे के समयसीमा में बनाकर नगरपालिका दंतेवाड़ा ने घर पहुँच सेवा के तहत प्रदान किया ।वर्षों से इन सुविधाओं से दूर यह परिवार मुश्किल से गुजारा करता था ।यहा बताना लाजिमी है कि इस परिवार के विषय में जनपद सदस्य दंतेवाड़ा जयदयाल नागेश ने जिया न्यूज़ को बताया था ।अब राशनकार्ड के बाद पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग ने भी परिवार के लिए राहत के दरवाजे खोल दिये हैं ।सरकार की तमाम सुविधाएं परिवार को मिलने लगेगी ।बहरहाल, सरकार और प्रशासन को परिवार आभार मानता है ।