जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
लोन वराटू अभियान में 10 महीनों में 350 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया

दंतेवाड़ा-अतिसंवेनशील क्षेत्र बोदली ,सलेपाल,गोटिया ग्राम के लगभग 500 ग्रामीणों के साथ इंद्रावती कैम्प बोदली में 4नक्सलियो ने आपरेशन “घर वापसी”से जुड़ते समर्पण किया ।ग्रामीण कोविड प्रोटोकाल का पालन करते समर्पण के बाद वापस चले गए ।सुरक्षा बलों के साथ ग्रामीणों ने दोपहर का भोजन करते जनप्रतिनिधियों से पानी, बिज़ली, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य ग्राम विकास की जरूरत बताई ।

ग्रामीणों ने सड़कों के विस्तार के प्रति सरकार और प्रशासन का आभार मानते प्रसन्नता जाहिर की ।पुलिस प्रशासन ने समर्पित माओवादियों के लिए अनेक योजनाओं के दरवाजे खोल रखे हैं जिससे मुख्य धारा में आने का बेहतर अवसर मिलेगा ।