जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,
इन नक्सलियों पर गड्ढा खोदना, रोड काटना, बैनर पोस्टर लगाना, पेड़ काटकर रोड पर गिराना जैसे संगीन अपराध में मामला अपराध पंजीबद्ध है
दंतेवाड़ा:-जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है
उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना / कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है
एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किये जाने पर कल कटेकल्याण एरिया कमेटी के मार्जूम पंचायत अन्तर्गत
मार्जूम पंचायत मिलिशिया सदस्य, बुधराम उर्फ जोंडी मड़काम,
ग्राम परचेली मिलिशिया सदस्य, कोसा कवासी
ग्राम परचेली मिलिशिया सदस्य, जोगा पोड़ियाम
तीनों माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।